दिल्ली से संवाददाता अजीत कुमार की रिपोर्ट
सांसद बांसुरी स्वराज ने अरविंद केजरीवाल पर उठाए सवाल
लोकेशन प्रदेश कार्यालय भाजपा
एंकर
भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने अरविंद केजरीवाल के महिलाओं को सम्मान निधि ₹2100 की घोषणा पर उठाए सवाल और कहा जिस तरह से अरविंद केजरीवाल की घोषणा कर रहे हैं और दिल्ली हाई कोर्ट उनसे बार-बार पूछ रहा है कि आप यह पैसा देंगे कहां से मैं पूछना चाहती हूं अरविंद केजरीवाल से केजरीवाल जी पंजाब में भी आप 2022 में हजार रुपए हर महिला को देने का वादा करके आए थे आज तक अपने ₹1 भी नहीं दिया वह महिलाएं पूछ रही है हमारा पैसा कहां है और आप दिल्ली की महिलाओं को बेवकूफ बनाने में लगे हैं कि मैं चुनाव जीत जाऊंगा तो ₹2100 दूंगा यह खोकली बयान बाजी बंद कीजिए यह राजनीतिक जुमले हैं दिल्ली की जनता अब इन खोखले बयानों पर आप पर विश्वास नहीं करेगी दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है और वह बदलाव लाकर रहेगी