लोकेशन : उत्तर पश्चिमी
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर तैयारी कर रहे है तो वहीं दूसरी और शासन प्रशासन ने भी कमर कस ली है। उत्तर पश्चिमी जिले की जिलाधिकारी अंकिता आनंद ने प्रेस वार्ता करकर चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी दी अंकिता आनंद ने कहा कि इस बार सभी युवा वोटरों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं के पिंक बूथ की शुरुआत की है साथ ही वरिष्ठ और चलने में असमर्थ लोगों के पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध है। सभी पोलिंग बूथ पर नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे और सुरक्षा की दृष्टि से सभी पोलिंग बूथ पर दिल्ली पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा रहेगी। आज 10 जनवरी से नामांकन प्रारंभ हो गए है और 17 जनवरी तक नामांकन भरे जाएंगे उसके बाद 18 जनवरी को स्कूटनी होगी। अंकिता आनंद ने कहा कि इस बार वोटिंग के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा रहा है और उम्मीद की पिछली बार से भी जायदा इस विधानसभा चुनाव में लोग मतदान करेंगे।
अंकिता आनंद, डीएम नॉर्थ वेस्ट