कंझावला थाना पुलिस की मुस्तेदी के चलते बड़ी वारदात टली हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
लोकेशन कंझावाला
रोहिणी जिले की कंझावला थाना पुलिस की टीम की मुस्तेदी के चलते इलाके में बड़ी वारदात को रोका गया कंझावला थाना पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान कला रोड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से लोडेड कंट्री मेड पिस्तौल बरामद किया गया गिरफ्तार आरोपी तनिष को जब थाने लाया गया और उससे शक्ति से पूछताछ की गई तो आरोपी ने खुलासा किया कि आरोपी ने लोडेड पिस्तौल खरीदा है आरोपी ने खुलासा किया कि जोंति गांव में ही दीपक नाम के व्यक्ति से उसने पिस्टल खरीदा है.
आरोपी तनिष की निशानदेही पर छापेमारी की गई जोति गांव में छापेमारी की गई जिसके बाद आरोपी दीपक को भी गिरफ्तार किया गया आरोपी दीपक के पास से भी एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल में 2 किलो 74 पॉइंट 1 ग्राम उम्दा क्वालिटी का गांजा भी बरामद किया गया पुलिसिया पुस्तक के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की शाजिश रच रहे थे लेकिन कंझावला थाना पुलिस की टीम की मुस्तादी के चलते बड़ी वारटली और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया