*खो-खो वर्ल्डकप का दिल्ली में 13 जनवरी से आयोजन*
*खो-खो वर्ल्डकप के मैस्कॉट व ट्रॉफी का विमोचन*
दिल्ली में खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने प्रेस वार्ता में 13 जनवरी से आयोजित होने वाले खो खो वर्ल्डकप के बारे में अनेकों जानकारियाँ दी। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप में भाग लेने 55 देशों की टीमें आ रही हैं । उन्होंने बताया की विश्व भर से आने वाले समस्त खिलाड़ियों को 5 स्टार स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करायीं जायेंगी। उन्होंने वर्ल्डकप के मैस्कॉट व ट्रॉफी से भी पत्रकारों को रूबरू करवाया ।