गाजियाबाद एडीसीपी ट्रैफिक द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को बांटी गई बरसात से बचने की किट … इसमें रेनकोट रेन बूट और रेन कैप शामिल है … 200 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को बांटी गई किट ..
आपको बता दे की कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को पूरी तरीके से तैयार किया जा रहा है जिसमें सावन माह के शुरुआत में ही ट्रैफिक पुलिस एडीसीपी सच्चिदानंद ने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को रैन किट बाटी है सावन महीने शुतु होने से पहले ही सावन माह के महीने में बरसात का मौसम बराबर बना रहता है जिसको लेकर 200 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को रेन किट बांटा गया जिससे कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न बनाया जाए
