गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन का किया उद्घाटन
लोकेशन:- विधानसभा, दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन का उद्घाटन करने के दिल्ली विधानसभा पहुँचे…उन्होंने भारत के पहले निर्वाचित केंद्रीय विधान सभा अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की…केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी विट्ठलभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की…वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की आज वह दिन है जब देश के विधायी इतिहास की शुरुआत हुई थी, और हम उसी सदन में उपस्थित हैं जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। आज ही के दिन, महान स्वतंत्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष बनने के साथ ही भारत के विधायी इतिहास की शुरुआत हुई थी। आज, देश की विधायिकाओं को चलाने वाले सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति और उपसभापति यहां उपस्थित हैं। अतः एक प्रकार से, स्वर्णिम इतिहास रचने वाली और स्वर्णिम भविष्य की दिशा में अग्रसर पूरी विधायी व्यवस्था आज इस ऐतिहासिक सदन में उपस्थित है।