घायल शेर की तरह आए और हीरो की तरह अस्पताल से निकले सैफ, दिल जीत लिया
सैफ अली खान ने बच्चों और घरेलू सहायिका को पहले सेफ किया और फिर हमलावार से भिड़ गए. शख्स ने चाकू से छह बार सैफ पर वार किया. छह घावों में से दो गंभीर थे. ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे.
नई दिल्ली:
हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान छह दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए हैं. इस दौरान सामने आए वीडियो में एक बार फिर उनकी जीवटता साफ देखने को मिली. गर्दन और हाथ पर पट्टी होने के बावजूद मुस्कुराते चेहरे और रियल हीरो वाली बॉडी लैंग्वेज के साथ उन्होंने मीडियाकर्मी को देखकर थंब्स अप भी किया. उनके इस साहस ने लोगों का दिल जीत लिया.
सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. डॉक्टरों ने अभिनेता को सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और दिन आराम करने की जरूरत है. अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई थी
16 जनवरी को घर में हुए हमले में अपने बच्चों और घरेलू सहायिका को बचाने के दौरान, हमलावर से भिड़े सैफ अली खान की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म इंडस्ट्री सहित सोशल मीडिया पर भी सैफ की खूब प्रशंसा हो रही है. अभिनेता अक्षय कुमार ने सैफ की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बहादुरी से अपने परिवार की रक्षा की. यह बहुत अच्छी बात है कि वो सुरक्षित हैं. हम और पूरी इंडस्ट्री बहुत खुश है.
खून से लथपथ, फिर भी शेर की तरह चल रहे थे – डॉक्टर
सैफ अली खान के साहस की तारीफ उनका इलाज करने वाले लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने भी की. हमले के दिन जब घायल हालत में सैफ अस्पताल पहुंचे थे, उस वक्त डॉक्टरों ने भी कहा था कि जब अभिनेता को अस्पताल लाया गया था, तब वह खून से लथपथ थे, मगर इस हालत में भी शेर की तरह चल रहे थे. डॉक्टर नीरज ने कहा, “एक बात आप सभी को बताना बहुत जरूरी है. जब सैफ अस्पताल आए थे, तब मैं उन डॉक्टर्स में शामिल था, जो उनसे सबसे पहले मिले थे. उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था, लेकिन वो शेर की तरह चल रहे थे, उनके साथ उनका बेटा था.”
डॉक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्मों में हीरोगिरी करना अलग बात होती है और रियल लाइफ में अलग. घर में आपके ऊपर अटैक हुआ तो उन्होंने एकदम सच्चे हीरो जैसा एक्ट किया.”
सैफ पर हुआ हमला भी ऐसा-वैसा नहीं था. सर्जरी के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से चाकू का टूटा हुआ टुकड़ा भी निकाला गया. उन पर छह बार वार किया गया था.
वारदात 15 जनवरी को देर रात 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी. चोर सैफ के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया, फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. घटना के समय करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर ही मौजूद थीं.
हमलावर से रियल हीरो की तरह भिड़ गए सैफ
बेटे जेह के कमरे में हुए शोरगुल से अभिनेता जाग गए. उन्होंने बाहर आकर देखा कि अपराधी उनकी घरेलू सहायिका को कब्जे में लेने की कोशिश रहा था, ये देखकर सैफ ने अपराधी से उन्हें बचाने की कोशिश की, जिस पर उसने सैफ पर हमला कर दिया. उन्होंने बच्चों और घरेलू सहायिका को पहले सेफ किया और फिर हमलावार से भिड़ गए. शख्स ने चाकू से छह बार सैफ पर वार किया. छह घावों में से दो गंभीर थे. ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे.
हमलावर के वहां से भाग जाने के बाद घरेलू कर्मचारी घायल अवस्था में अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने इमरजेंसी में सर्जरी की और उनके शरीर के हिस्से में फंसे चाकू के टुकड़े को निकाला. राहत की बात यह रही कि यह सर्जरी सफल रही. उनके बाएं हाथ और गर्दन पर भी सर्जरी की गई. सबसे गहरा जख्म उनकी पीठ पर था, जो रीढ़ की हड्डी में था.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया और प्रशंसकों के सामने आए सैफ
हमले के छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पहली बार मीडिया और प्रशंसकों के सामने आए. उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. गाड़ी से उतरे अभिनेता व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में नजर आए, जहां सुरक्षा के मद्देनजर उनके पास पुलिसकर्मी खड़े दिखे.
इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है. जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है.
हमलावर ने सैफ की पकड़ से छूटने के लिए उनकी पीठ पर चाकू घोंपा : पुलिस
पुलिस ने बताया कि हमलावर ने खुद को सैफ की मजबूत पकड़ से छुड़ाने के लिए अभिनेता की पीठ पर कई बार चाकू घोंपा. हमले के बाद घुसपैठिया खान के बांद्रा वाले फ्लैट से भाग गया और करीब दो घंटे तक इमारत के बगीचे में छिपा रहा. पुलिस ने कहा, “आरोपी चोरी के इरादे से शौचालय की खिड़की से सतगुरु शरण इमारत में अभिनेता के फ्लैट में घुसा. घर में घुसते ही अभिनेता के स्टाफ ने उसे देख लिया और उससे बहस करने लगा. कुछ ही देर में सैफ अली खान वहां आ गए और खतरा भांपते हुए उन्होंने आरोपी को सामने से कसकर पकड़ लिया. आरोपी को भागने का मौका नहीं मिला तो उसने खुद को उनकी पकड़ से छुड़ाने के लिए अभिनेता की पीठ पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. हमले में वो घायल हो गए, लेकिन आरोपी किसी तरह उनकी पकड़ से छूटने में कामयाब हो गया और फरार हो गया.”
पुलिस का कहना है कि सैफ पर हमले का आरोप बांग्लादेशी नागरिक है और सात महीने पहले वो अवैध रूप से देश में घुसा था. उसने मुंबई जाने से पहले सिम खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था. शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था और सात महीने पहले दावकी नदी पार कर अवैध रूप से भारत में घुसा था.
बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते पहुंचा मुंबई
आरोपी पश्चिम बंगाल में कुछ सप्ताह तक रहा और फिर नौकरी की तलाश में मुंबई आ गया. फकीर ने अपने लिए भी आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा. उसने मुंबई में ऐसी जगहों पर काम करना चुना, जहां उसे दस्तावेज देने की जरूरत नहीं थी और मजदूरों के एक ठेकेदार अमित पांडे ने उसे वर्ली और ठाणे के पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम दिलाने में मदद की.
फकीर के सेलफोन की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि उसने बांग्लादेश में कई फोन कॉल किए थे और पड़ोसी देश में अपने परिवार को फोन करने के लिए उसने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल किया था.
पुलिस आरोपी के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयरफोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज चुकी है. पुलिस के अनुसार, सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली. आरोपी वहीं से घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है.
बांग्लादेश में रह रहे माता-पिता ने आरोपी को बताया बेटा
पुलिस ने आरोपी शहजाद के फोन से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बांग्लादेश फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका बेटा है. शहजाद ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और नेशनल लेवल रेसलर भी रह चुका है. उसने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि सैफ पर हमले के बाद उसने तीन से चार बार अपने कपड़े बदले थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था. वह बांद्रा स्टेशन गया. वहां से दादर, वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया. आरोपी पिछले साल सितंबर में मुंबई आया था.
पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. वह रिक्शा चालक से फिल्मी हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. उसने शाहरुख खान, सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी. 30 वर्षीय आरोपी शहजाद को अदालत ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके.
पुलिस ने आरोपी के साथ रीक्रिएट किया क्राइम सीन
पुलिस ने आरोपी से यह जाना कि आखिर उसने कैसे सैफ पर हमला किया था. क्राइम सीन रीक्रिएट करते समय आरोपी ने भी पुलिस को सब कुछ बताया कि वह कैसे सैफ के घर में घुसा था. इससे पुलिस को आगे की जांच करने में मदद मिलेगी.
इससे पहले, फॉरेंसिक विभाग की टीम ने अभिनेता के घर पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्रित किया था. इसके अलावा, पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस अब तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.