जहांगीरपुरी में हत्या के मामले में वांछित आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
लोकेशन रोहिणी सेक्टर 14
जहांगीरपुरी में हुई हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच रोहिणी सेक्टर 14 की टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी की पहचान सूरज उर्फ चिकना के रूप में हुई है दिल्ली पुलिस में जानकारी देते हुए बताएं कि 26 दिसंबर 2024 को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उमेश उर्फ पोटा की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी इसके बाद आरोपी मौका है वारदात से फरार हो गया था.
आरोपी को मुकरबा चौक के पास बने कब्रिस्तान के पास से
गिरफ्तार किया गया है एडिशनल कमिश्नर संजय भाटिया के नेतृत्व में एसीपी नरेंद्र इंस्पेक्टर पुखराज सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा कि आरोपी राजधानी दिल्ली से फरार होने की फिराक में था जिसकी जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को मुकरबा चौक कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया है