दिल्ली की लड़ाई अब पोस्टर पर आई, AAP-बीजेपी में मंगल के दिन सियासी दंगल
एक तरफ दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच घमासान चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ आप और बीजेपी भी एक-दूसरे के खिलाफ जमकर हल्ला बोल रहे हैं.
नई दिल्ली:
दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान खत्म होता नहीं दिख रहा है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. अब दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुनावी हिंदू है.
आप और बीजेपी में पोस्टर वॉर
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा. जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे. जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले. जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही. उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई. वहीं पोस्टर के जरिए आप ने भी बीजेपी को चैलेंज दिया है. आप ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी में हिम्मत है तो केजरीवाल जी की खुली चुनौती को स्वीकार करे.
बीजेपी का केजरीवाल पर बड़ा आरोप
थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे. केजरीवाल के पहले बीजेपी के कुछ नेता मंदिर पहुंचे हैं. बीजेपी नेता अरविंद केजरीवाल का विरोध करने पहुंचे हैं. कुछ पुजारियों को लेकर मंदिर पहुंचे बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर चुनाव में बच्चों को लाने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता का कहना है कि बच्चों के नाम पर राजनीति की जा रही है. केजरीवाल ने मासूम बच्चों को राजनीति में धकेल लिया है.
बीजेपी ऑफिस में AAP के खिलाफ लगाई गई प्रदर्शनी
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. विरोधी दलों की खामियां और अपनी खूबियां बता रही हैं. इसी क्रम में भाजपा ने कुछ अनूठा किया है. अपने कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई है. इसमें दिल्ली का वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण, टूटी हुई सड़कें, शराब घोटाला सहित कई मुद्दों को हाईलाइट किया गया है. इस प्रदर्शनी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई है. BJP ने कथित घोटालों को उजागर किया है. आप के तीन कद्दावरों को भ्रष्टाचार के तीस मार खान करार दिया है.