दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी
लोकेशन दिल्ली पुलिस हैडक्वाटर
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक सत्येंद्र एक्सटॉर्शन का ये धंधा अपने एक और साथी अजय के साथ मिलकर बड़े ही शातिराना तरीके से चला रहा था। क्राइम ब्रांच की मानें तो ये अपना टार्गेट सेट करने से पहले एक डिटेक्टिव एजेंसी को हायर किया करते थे। जिसके जरिये वो टारगेट की सारी जानकारी इकट्ठी करने के बाद टारगेट को बताते थे कि उसकी सारी जानकारी उनके पास है। जिसके बाद ये लोग टारगेट से एक्सटॉर्शन की डिमांड किया करते थे।
.क्राइम ब्रांच की मानें तो ये लोग विदेश में बैठकर अलग अलग App उपयपग कर एक्सटॉर्शन की कॉल किया करते थे। ताकि इनके बारे में किसी को पता न चल सके। फिलहाल क्राइम ब्रांच अब ये जानने में जुटी ही कि क्या तीन मामलो के अलावा भी इन लोगों ने और किस किस को अपना टारगेट बनाया है।
PC संजय भाटिया एडिशनल CP क्राइम ब्रांच