दिल्ली में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है.
दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं.
जोकि पहले की तुलना में तीन लाख अधिक है.
इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 है.
जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है.
थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के वोटर्स की अंतिम सूची उस विवाद के बीच जारी की है, जिसमें वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने के आरोप लगाए जा रहे थे. कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने के लिए अर्जियां दाखिल करने के आरोप लगाए थे.
दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को होगा मतदान 8 फरवरी 2025 को परिणाम घोषित किए जाएंगे