दो दिन में दो बड़े अवॉर्ड, ‘ICC टेस्ट प्लेयर’ के बाद अब जसप्रीत बुमराह बने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’
Jasprit Bumrah Wins ICC Cricketer Of The Year Award: जसप्रीत बुमराह को आज आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
Jasprit Bumrah Wins ICC Cricketer Of The Year Award: बीते सोमवार (27 जनवरी 2025) को साल 2024 के लिए बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुने गए जसप्रीत बुमराह को आज (28 जनवरी) ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. यही नहीं उन्होंने देश को दूसरी बार टी20 चैंपियन बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके उन्हें ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड’ से नवाजा गया है.
हेड और रूट जैसे खिलाड़ियों से बुमराह की थी टक्कर
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार (आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड) के लिए बुमराह की टक्कर ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ-साथ इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक के साथ थी. मगर यहां वह उन धुरंधरों को मात देते हुए प्रतिष्ठित अवॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे.
भारत के लिए इन धुरंधरों ने हासिल किया है सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार
भारत की तरफ से अबतक कुल पांच खिलाड़ियों ने सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार को अपने नाम किया है. जिसमें राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.
पूर्व कप्तान द्रविड़ ने पहली बार साल 2004 में इस पुरस्कार को अपने नाम किया था. उसके बाद 2010 में सचिन तेंदुलकर, 2016 में रविचंद्रन अश्विन, 2017 और 2018 में विराट कोहली और अब जसप्रीत बुमराह अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं.
2004 – राहुल द्रविड़
2010 – सचिन तेंदुलकर
2016 – रविचंद्रन अश्विन
2017 और 2018 – विराट कोहली
2024 – जसप्रीत बुमराह