पर्चून की दुकान में चोरी करने वाला चोर रंगे हाथ गिरफ्तार
लोकेशन अलीपुर
बाहरी उत्तरी जिले की अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने कैसे कर को गिरफ्तार किया है जो परचून की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दाखिल हुआ था लेकिन इस मामले की जानकारी दुकानदार को मिली और दुकानदार ने इस मामले की जानकारी मिलते ही इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद अलीपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप राणा हेड कांस्टेबल दिनेश व हेड कांस्टेबल पवन इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे इस दौरान जानकारी मिलते ही तीनों मौके पर पहुंचे और दुकानदार के साथ मिलकर दुकान की तलाशी शुरू की जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विपिन पाल उर्फ चूचू के रूप में हुई है गली नंबर 10 बी ब्लॉक कादी विहार का रहने वाला है पुलिसिया पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी पर छह आपराधिक मामले दर्ज जिसमें चोरी डकैती सेंधमारी शामिल है आरोपी पर जो 6 अपराधिक मामले दर्ज है व स्वरूप नगर थाने में दर्ज है अलीपुर थाना पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी और यह पता लगाने में लगी है क्या आरोपी ने इलाके में और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में सेंधमारी की वारदातों में काफी इजाफा हुआ था जिसको लेकर गिरफ्तार आरोपी से पूछता जारी है