मंगोल पूरी में हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया मामले में छह आरोपी गिरफ्तार
लोकेशन – मंगोलपुरी, दिल्ली
मंगोल पूरी थाना पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से 2 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और 1 एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किया है
दरअसल बाहरी जिला पुलिस के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी सांझा की और बताया कि बीते 19 दिसंबर को चोरी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी. साथ ही एक समर्पित टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और साथ ही लोकल इनपुट के साथ टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली. जांच में टीम ने दो लोगों सूरज और मोहम्मद यूसुफ की पहचान की. टीम ने मंगोल पुरी में कई छापे मारे और सूरज और मोहम्मद यूसुफ को धर दबोचा. लगातार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने चोरी की गई संपत्ति को विभिन्न व्यक्तियों को बेचा था. उनके खुलासे पर कार्रवाई करते हुए चोरी की गई संपत्ति प्राप्त करने में शामिल चार व्यक्तियों की पहचान की गई और नितिन शर्मा, सतनाम, रहमत अली और सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया.
बाइट – अमित वर्मा, एडिशनल डीसीपी, बाहरी दिल्ली