मुंबई
सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने ठाणे शहर के वाघबिल से हीरानंदानी कंस्ट्रक्शन साईट से सैफ अली ख़ान केस में शामिल आरोपी को मुंबई पुलिस ने पकड़ा.
आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ BJ है । पकड़े जाने के डर से वो अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था।
आरोपी ठाणे में Ricky’s बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था.
100 से ज्यादा मुम्बई पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और आसपास के शहरों की पुलिस इस हमलावर को ढूंढ रही थी
हमले का कारण क्या है मोटिव क्या है ये पता लगाने में जुटी मुम्बई पुलिस।