विजयनगर इलाके में रक्षा मंत्रालय की करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त करने के बाद नगर निगम ने वहां पर वृक्ष पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है।
अभियान के तहत रक्षा मंत्रालय की जमीन पर मियांवाकी पद्धति से पौधारोपण किया जाएगा। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि सरकार की योजना मां के नाम एक पेड़ के तहत अभियान को आगे बढ़ते हुए वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है, जिससे गाजियाबाद के लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। आने वाले 2 सालों के अंदर यहां गाजियाबाद में चारों तरफ बड़े स्तर पर हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी।