Palwal News पलवल शहर का एक व्यापारी साइबर ठगी का शिकार हुआ। ठगों ने पहले तो मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाया। बाद में सीबीआई अधिकारी बनकर व्यापारी से 88 लाख रुपये हड़प लिए। व्यापारी को मनी लॉन्ड्रिंग करने के बहाने अपने जाल में फंसाया। बदमाशों ने पीड़ित को माता-पिता सहित गिरफ्तार करने की धमकी भी दी। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, पलवल। दिल्ली से सटे पलवल जिले में साइबर ठग ने सीबीआई अधिकारी बनकर शहर के व्यापारी से 88 लाख रूपये ठग लिए। व्यापारी को मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तारी का डर दिखाया गया और कई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर जांच के नाम पर यह राशि ट्रांसफर करा ली गई। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर मामले में ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान के अनुसार मामले में न्यू कालोनी के रहने वाले अनिल कुमार ने शिकायत दी है कि वह सुथार इंटरप्राइजेज के नाम से डोर फ्रेम का व्यवसाय करते हैं। व्यापारिक उद्देश्य से वह हरियाणा के विभिन्न शहरों में जाते हैं।
व्हाट्सएप पर सीबीआई और आरबीआई का भेजा नोटिस
बीती 19 अक्टूबर को उनके व्हाट्सएप पर विभिन्न नंबरों से फोन आए थे। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई के अधिकारी के रूप में पेश किया। उन्होंने उनके साथ व्हाट्सएप पर सीबीआई और आरबीआई का नोटिस साझा किया। उसे बताया गया कि उनके (पीड़ित) द्वारा एचडीएफसी बैंक में कई खाते खोले गए हैं और इनके माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।