*पत्रकार मुकेश चंद्रकार को आरोपियों ने तड़पा-तड़पाकर मारा!,पीएम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा*
*लीवर के चार टुकड़े,पसलियों का कचूमर, हार्ट के चिथड़े*
*रायपुर/एजेंसी।* पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी को हैदराबाद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुकेश चंद्रकार की पीएम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पीएम रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि मुकेश चंद्रकार की हत्या कितनी बेरहमी से किया गया है। पत्रकार की हालत देखकर डॉक्टर के भी होश उड़ गए थे। पीएम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि पत्रकार मुकेश चंद्रकार के लीवर के चार टुकड़े थे। यही नहीं, उस जगह पर बुलाकर आरोपियों ने पत्रकार मुकेश चंद्रकार की बेरहमी से पिटाई की गई थी। पीएम रिपोर्ट से पता चलता है कि कई लोगों ने क्रूरता के साथ मुकेश चंद्रकार की हत्या की है। पहले आरोपियों ने जमकर पत्रकार को तड़पाया है। फिर उसकी हत्या की है। पीएम रिपोर्ट में यह बात साफ है कि उसके पांच पसलियों को तोड़ दिया है।
आरोपियों ने पत्रकार के सीने पर भी प्रहार किया है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार मुकेश चंद्रकार का हार्ट फटा हुआ था। डॉक्टरों के अनुसार हार्ट के चिथड़े उड़े हैं। पिटाई के दौरान आरोपियों ने पत्रकार के हर हिस्से पर किसी भारी हथियार से वार किया है। इसके साथ ही पत्रकार के सिर पर 15 चोट के निशान मिले हैं। पूरी तरह से सिर क्षतिग्रस्त था। सिर की हड्डियां पूरी तरह से टूट चुकी थीं। इसके साथ ही आरोपियों ने पत्रकार मुकेश चंद्रकार की गर्दन की हड्डी भी तोड़ दी थी।
वहीं, जिस अस्पताल में पत्रकार मुकेश चंद्रकार का पोस्टमार्टम हुआ है, वहां के डॉक्टर ने कहा कि 12 साल के करियर में हमने ऐसा केस नहीं देखा है। पत्रकार की हत्या काफी बेरहमी पूर्वक किया गया है। शरीर की हालत देखकर लग रहा है कि पत्रकार को कितना तड़पाया गया होगा।