*बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा दिल्ली में*
*ओमैक्स चौक में सूर्या वोमेन एथनिक का किया उद्घाटन*
दिल्ली के चांदनी चौक में शॉपिंग डेस्टिनेशन ओमेक्स चौक में सूर्या वोमेन एथनिक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा। मलाइका ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। आइए जानते हैं इस मौके पर क्या कुछ कहा मलाइका ने ।