दिल्ली से संवाददाता अजीत कुमार की रिपोर्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की धमाकेदार जनसभा
लोकेशन करोल बाग विधान सभा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने करोल बाग विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के लिए प्रचार किया और जनसभा का संबोधित करते हुए कहा कि आज 10 साल से जो हालात दिल्ली का देख रहा हूं गड्ढे हूं गड्ढे में सड़क चारों तरफ हुई पड़ी है सड़कों पर कूड़ा का ढेर लगा हुआ है सीवर का पानी बह रहा है लेकिन अब इस बार आप लोगों को 5 तारीख को कमल का बटन दबाकर डबल इंजन की सरकार बनाए और हर सुविधा जो भी मूल रूप से है वह डबल इंजन की सरकार आप पूरा करेगी आप चाहे उत्तर प्रदेश देख लीजिए मध्य प्रदेश देख लीजिए राजस्थान देख लीजिए हरियाणा देख लीजिए जहां-जहां हमारी डबल इंजन की सरकारी है वह हर सुविधा आम जन तक पहुंच रही है महिलाओं को हर सुविधा मिल रही है गरीब लोगों को हर सुविधा मिल रही है और यह जो दिल्ली सरकार में बैठा अरविंद केजरीवाल है इसे नकारा मुख्यमंत्री मैं कहीं नहीं देखा पूरे देश में झूठे की सरकार है लोगों को गुमराह करने का वादा करने का काम करते हैं और जीत जाने के बाद कोई काम करते नहीं है इसलिए इस बार 5 तारीख को आप लोग कमल के बटन पर दबाकर दुष्यंत गौतम और दिल्ली के सभी विधानसभाओं को जीत दिलाई और डबल इंजन की सरकार बनाए मोदी जी के नेतृत्व में हर सुविधा हर चीज आपको समय पर मिलेगी
योगेंद्र चंदोलिया सांसद उत्तर पश्चिमी दिल्ली