समाचार बिना सच जाने लोग मंदिर को लेकर कोर्ट जा रहे : RSS चीफ भागवत के बयान पर बोले योगी Last updated: 2025/01/26 at 3:38 PM news-admin 1 week ago Share SHARE गणतंत्र दिवस परेड 2025: दिल्ली के ऊपर वायुसेना के जांबाजों का धड़कनें थाम देने वाला शौर्य देखिए गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया है. कर्तव्य पथ पर इस समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों की झांकियां भी दिखी. नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया ने कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना का शौर्य देखा. क्या राफेल क्या ब्रह्मोस और क्या ही सुखोई, भारतीय सेना की इस ताकत देखने के बाद दुश्मन देशों के साथ-साथ अब दुनिया के दूसरे देश भी हैरान जरूर रह गए होंगे. कर्तव्य पथ पर जिस समय भारतीय सेना अपने शौर्य का परिचय दे रही थी उस दौरान वहां मुख्य अतिथि के साथ-साथ राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी भी मौजूद थे. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सी17 ग्लोब मास्टर और सुखोई विमान की जुगलबंदी देखते ही बन रही थी. इस नजारे ने परेड स्थल पर बैठे गणमान्य हस्तियों के साथ-साथ दर्शक दिर्घा में बैठे लोग हैरान रह गए. इन विमानों को हवा में करतब देखते ऐसा लग रहा था कि मानों हम दुनिया को बता रहे हैं को आज का भारत काफी आगे बढ़ चुका है. हम आज ऐसी महाशक्ति बन चुके हैं जिसे कोई भी चाहकर अनदेखा नहीं कर सकता है. कर्तव्य पथ पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत हो गयी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराने के बाद हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी. अब परेड की शुरुआत हो गयी है. सेना के जवान अब करतब दिखाएंगे. कर्तव्य पथ से भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगा. दिल्ली में रफी मार्ग के ऊपर से गुजरते Sukhoi 30 MKI फाइटर प्लेन TAGGED: गणतंत्र दिवस Share This Article Facebook Twitter Email Print Previous Article IND vs ENG: ‘हम जानते हैं कि…’, इंग्लैंड को लगातार दूसरे टी20 में रौंदने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा ऐलान, तिलक को लेकर कही ये बात Next Article रोहित शर्मा से मिलने के लिए फैन ने तोड़ दी सारी सीमाएं, सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देते हुए पहुंचा मैदान में, VIDEO Leave a comment Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ