पत्रकार व प्रेस रिपोर्टर्स यूनियन रजि0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत कुमार ने सफदरजंग फ्लाई ओवर के नीचे स्थित NDMC के गोदाम में हो रहे रिश्वत व भ्रष्टाचार के बडे खेल का किया खुलासा
आपको बता दे कि NDMC एरिया के सफदरजंग फ्लाई ओवर के नीचे स्थित गोदाम में रोज रिश्वत लेकर अवैध तरीके से पकड़े गए सामान को बिना चालान किये छोड़ा जाता है जो लम्बे समय से चल रहा है जिसकी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से पत्रकार व प्रेस रिपोर्टर्स यूनियन रजि0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत कुमार को मालूम हुई जिसके बाद 12-02-2025 को श्री अजीत कुमार NDMC के गोदाम के सामने से जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग गोदाम के गेट पर ऑटो रिक्शा लेकर खड़े है और NDMC के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से रिश्वत रुपये लेकर अवैध तरीके से पकड़े गए सामान को छोड़ रहे है श्री अजीत कुमार ने जब वहा खड़े लोगो से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि छुटी का दिन है और NDMC के गोदाम के अधिकारी व कर्मचारी मिलीभगत कर रिश्वत लेकर अवैध तरीके से सामान छोड़ रहे है जिसकी जानकारी होने के बाद श्री अजीत कुमार ने अवैध तरीके से रिश्वत लेकर सामान छोड़ने वीडियो रिकॉर्डिंग की जिसमे साफ साफ देखा जा सकता है कि NDMC के गोदाम से छुट्टी होने के बावजूद अवैध तरीके से सामान छोड़ा जा रहा है और जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि NDMC के गोदाम इंचार्ज श्री अनिल राय अपने कर्मचारियों व सिक्योरटी गार्ड के माध्यम से रिश्वत लेकर सामान को अवैध रूप से छोड़ रहे है श्री अजीत कुमार ने इसकी शिकायत चेयरमैन NDMC को व NDMC के अन्य विभागों को दी है अब देखना यह है कि इस बड़े रिश्वत व भ्रष्टाचार के खेल पर NDMC के अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर सभी को अपना अपना हिस्सा इसी तरह से मिलता रहेगा
NDMC के गोदाम की 12-02-2025 की वीडियो
NDMC के गोदाम की पुरानी वीडियो
NDMC के गोदाम की पुरानी वीडियो