राजधानी दिल्ली में ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला गैंग गिरफ्तार
लोकेशन समयपुर बादली
एंकर बाहरी उत्तरी दिल्ली की एएटीएस की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर खेड़ा नहर पर ट्रैप लगाकर राजधानी दिल्ली में आटो लिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है एएटीएस की टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि इलाके में हो रही ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी खेड़ा नहर से एक इको कार निकलेगी जिसका नंबर भी बताया गया सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम ने खेड़ा नहर पर ट्रैप लगाया जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
विओ
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी जी कार में सवार है वह चोरी की है वहीं आरोपियों से पूछताछ की गई और आरोपियों की निशान देही पर उनके दो साथियों को और गिरफ्तार किया गया आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी ताप्ती शुरू की और ताप्ती के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी जिन गाड़ियों की चोरी करते थे उन्हें अलग-अलग स्थान पर रखते थे आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से दिल्ली पुलिस की टीम ने 6 इको कार, एक सेंट्रो कार दो बाईके व दो मोबाईल भी बरामद किए गए है आरोपियों के पास से जो वाहन बरामद किए गए हैं वह शाहबाद डेरी शालीमार बाग मौर्य एनक्लेव आदर्श नगर व महिंद्रा पार्क इलाके से चोरी किए गए थे. गिरफ्तार आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं लेकिन बल पर छूटने के बाद आरोपी फिर से राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं.
विओ
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगन उर्फ गौरव जीवन पार्क सीरसपुर के रूप में हुई है आरोपी गगन उर्फ गौरव के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज दूसरे आरोपी की पहचान शुभम के रूप में हुई है जो की गली नंबर 7 जीवन पार्क सीरसपुर का ही रहने वाला है. तीसरा आरोपी की पहचान शिवम उर्फ शिबू के रूप में हुई है जो नरेला सेक्टर A6 पॉकेट एक रहने वाला है चौथे आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है जो की पॉकेट एक सेक्टर A6 का रहने वाला है गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है बाहरी उत्तरी दिल्ली की एएटीएस की टीम एटीएस की टीम का दावा है की गिरफ्तारी के बाद राजधानी दिल्ली के कई अन्य आपराधिक मामले भी खुल सकते हैं