फ़ॉक्सहॉग का सी डी एस में ढाई मिलियन डॉलर का निवेश
फ़ॉक्सहॉग ने फिनटेक ऐप ‘फींको’ किया लौंच
अमेरिकी वेंचर कैपिटल कंपनी फॉक्सहॉग ने सेंट्रल डेटा स्टोरेज (सी.डी.इस) में ढाई मिलियन अमेरिकी डॉलर का किया रणनीतिक निवेश। फ़ॉक्सहॉग के फाउंडर तरुण पोद्दार ने प्रेस वार्ता में बताया कि साइबर सुरक्षा किसी भी डिजिटल अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। आइए जानते हैं क्या कुछ कहा तरुण पोद्दार ने ।