वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
लोकेशन अशोक विहार DCP ऑफिस
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन के तहत ज्वाइंट टीम ने एक मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हाल ही में वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने एक फैक्ट्री के कैशियर को गोली मारकर उनके पास रखे नकदी को लूट कर फरार हो गए थे. इस गोलीकांड में कैशियर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. लेकिन वारदात के बाद आरोपियों ने एक बाइक वे एक स्कूटी का व्हाट्सएप में इस्तेमाल किया और दोनों दोपहिया वाहनों को नेशनल हाईवे 44 अलीपुर इलाके में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए लेकिन दिल्ली पुलिस की टीम जांच करते-करते वहां भी पहुंच गई और बाइक वे स्कूटी को जप्त किया जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और दिल्ली पुलिस की टीम को कामयाबी मिल गई
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि वजीरपुर में एक फैक्ट्री में कैशियर के तौर पर काम कर रहा सरोज कुमार फैक्ट्री से पैसा लेकर निकला था. कुछ दूर आगे ही आरोपियों ने उसे घेर लिया और उस पर गोली चला दी, हालांकि इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 अलग अलग टीम बनाई गई. चारों टीम ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें अपराध में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल चोरी की पाई गई जो की उत्तम नगर से चोरी की गई थी. जांच के दौरान टीम ने कई सस्पेक्ट की पहचान की. इसी दौरान स्पेशल टीम के इंस्पेक्टर सोमवीर के नेतृत्व वाली टीम को आरोपियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. टीम ने जब जाल बिछाकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एनकाउंटर कर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया.
बाइट – भीष्म सिंह, डीसीपी