अनिल कुमार की रिपोर्ट———————-
दहेज मे कार ना मिलने पर लालची सुसराल वालो ने अपनी बहु को किया जान से मारने का प्रयास
दिल्ली, जौहरीपुर अभी लड़की के हाथो से सही से मेंहदी भी नही सुखी थी की उसकी सुसराल वालो ने उस दहेज मे कार ना लाने की वजह से उसको मारना पीटना शुरू कर दिया था हर रोज उसका पति शराब पीकर आता और उसको मारता पीटता कर्दमपुरी की रहने वाली अंगूरी देवी जो की एक वृद्ध और विधवा महिला है उन्होने अपनी बेटी की शादी जौहरीपुर के रहने वाले राकेश के बेटे अमित से मार्च 2021 मे की थी पर उनको किया पता था की वो अपनी बेटी को एक ऐसे नरक मे भेज रही है जहा पर उनकी बेटी को हमेशा मारा पीटा जायेगा और उसको हमेशा परेशान किया जाएगा ।
लड़की के सुसराल वाले उससे कार लाने के लिऐ बोलते थे और जब वो बोलती थी की उसकी मां बहुत गरीब है वो कहा से देगी तो उसके सुसराल वाले उसको मारते और पीटते और घर से निकले के लिए बोलते ।
ये दहेज के लोभी यही तक नहीं रुके जब उनकी डिमांड पूरी नही हुई तो उन्होंने अपनी बहु को कोई जहरीला पदार्थ पीला कर उसको जान से मारने का प्रयास किया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसको गुरु तेग बहादुर अस्पताल मे ले जाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।