नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट सुभाष पैलेस थाना पुलिस की टीम ने डॉलर गैंग के चार सदस्य किए गिरफ्तार
लोकेशन सुभाष पैलेस
सुभाष पैलेस थाना पुलिस की टीम ने डॉलर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है आपको बता दे चारों आरोपी बांग्लादेशी है और फर्जी तरीके से भारत में रह रहे थे इस पूरे गैंग में दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब सात लोग हैं जो डॉलर के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं लोगों को डॉलर की फोटो भेजते हैं और उनसे रकम एक्सचेंज की बात करते हैं जैसे ही लोग इनके झांसे में आते हैं वैसे उनके साथ धोखाधड़ी कर डॉलर की जगह कागज की गाड़ी पकडा कर गायब हो जाते हैं
सुभाष पैलेस थाना पुलिस की टीम ने आरोपियों को शकूरपुर इलाके से गिरफ्तार किया है आरोपियों ने पहली मीटिंग धौला कुआं की और दूसरी मीटिंग शकूरपुर में की जिसकी जानकारी सुभाष पैलेस थाने में पहले ही दर्ज कर दी गई थी मामले की जानकारी मिलते ही गठित टीम ने कार्रवाई की और गिरफ्तार पहले भी अपराधी के मामले दर्ज है जो की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग थानो मे दर्ज है
बाइट :- dcp भीष्म सिंह