आगरा ब्रेकिंग
थाना एत्माद्दौला पुलिस फिर सवालों के घेरे में
एत्माद्दौला क्षेत्र की टेढ़ी बगिया पुलिस बूथ पर बियर पीते युवक का फोटो वायरल
पुलिस कर्मियों के सामने कुर्सी पर बैठकर खुलेआम बियर पी रहा युवक
बियर पीने वाला युवक बताया जा रहा जुआरी
ऐसे पुलिसकर्मी पुलिस की साख पर लगा रहे बट्टा
कुछ दिन पहले भी मेहताब बाग में दारू पार्टी करते पुलिसकर्मियों के फोटो हुए थे वायरल
इसमें साफ साफ दिखाई दे रहा है कुछ पत्रकार भी बैठे हुए हैं साथ में एक लाखों का जुआ खेलने वाला ज्वारी मनोज कुमार भी है शामिल जिसकी काफी बार हुई है जुआ खेलते हुए की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पत्रकारों का और पुलिस का ज्वारी से क्या संबंध है पत्रकारों के साथ ज्वारी भी शामिल है दारू पार्टी में
कुछ तथाकथित पत्रकार भी दिखाई दे रहे हैं वीडियो में ,अपने आप को पत्रकार बताने बालों पर भी दर्ज हैं थाना एत्माद्दौला में मुकदमा
थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर चौकी क्षेत्र में जुआरी ,शराबी ,सटोरियों सभी पर पुलिस और पत्रकारों का संरक्षण
फाउंड्री नगर चौकी इंचार्ज सहित कई सिपाही भी इस अबैध खेल में हैं शामिल ,तथाकथित पत्रकार और पुलिस मिलकर लेते हैं रुपए
जुआरी मनोज कुमार की वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही ,और बैठा है पुलिस बूथ में
इन फर्जी पत्रकारों पर भी होनी चाहिए कार्यवाही ,क्षेत्र में होने बाले अबैध कार्यों का लेते हैं रुपया ,पुलिस को भी मिलती दलाली