दिल्ली पुलिस प्रेस 11 क्रिकेट 20 20 कुछ अपने लिए फुर्सत के पल
लोकेशन राजधानी कॉलेज वेस्ट दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली के राजधानी कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड में दिल्ली पुलिस और प्रेस 11 का क्रिकेट मैच संपन्न हुआ जहां दर्शकों ने भी जमकर इंजॉय किया लगातार चल रही लंबे समय तक ड्यूटी उसके बाद होली की सख्त ड्यूटी से फुर्सत मिलने पर दिल्ली पुलिस के जवानों ने और पत्रकारों ने मिलकर क्रिकेट मैच का आयोजन कर मैच का आनंद लिया और 20-20 मैच खेला जिसमें ट्रॉफी प्रेस 11 के हाथ लगी टॉस दिल्ली पुलिस ने जीता और पहले बल्लेबाजी प्रेस 11 को सौंप गई यह मैच 20 ओवर का था जिसमें प्रेस 11 ने 20 ओवर में 205 रन बनाएं वही दिल्ली पुलिस की टीम 189 रन पर सिमट कर रह गई और ऑल आउट हो गई मगर दोनों टीमों ने मिलकर मैच का लुफ्त उठाया और गले मिलकर एक दूसरे बधाइयां दी और इन हसीन पलो को एंजॉय किया और अपनी खुशी जाहिर की यह मैच एक दूसरे को हराने जीतने का नहीं था लंबे समय की सख्त ड्यूटी के बाद थोड़ा सा समय अपने लिए निकलने का था वही डीसीपी वेस्ट दिल्ली विचित्र वीर व एडिशनल डीसीपी लक्ष्मी कामटे ने दोनों टीमों को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों और पत्रकारों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और सबको होली की शुभकामनाएं भी दी
बाइट:- विचित्र वीर डीसीपी वेस्ट दिल्ली
बाइट :- हरीश खुराना विधायक मोती नगर
बाइट :- एस यादव एसीपी स्पेशल सेल पुलिस टीम कैप्ट