अजीत कुमार की रिपोर्ट
SHO राजौरी गार्डन के इलाके में हो रहा है ऑर्गनाइज क्राइम
बड़े पैमाने पर सट्टा , शराब ,नशे का हो रहा है अवैध कारोबार
राजौरी गार्डन SHO अपने इलाके में करा रहे है सट्टेबाजी व शराब गाजा की बिक्री काफी लम्बे समय से राजौरी गार्डन इलाके के टैगोर गार्डन में चल रहा है सट्टे जुए व शराब के अड्डे 15 अगस्त 2021 को राजौरी गार्डन इलाके में बड़ी मात्रा में बेची गई शराब और लाखों रुपयों का लगाया गया सट्टा जिसका स्टिंग टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में रहने वाले पत्रकार अजीत कुमार ने किया जिसकी शिकायत पुलिस के आलाअधिकारियों को भी की गई लेकिन शिकायत करने के बाद भी चल रहा है सट्टे ,जुए व शराब का कारोबार शराब बेचने वालों का कहना है कि थाना राजौरी गार्डन को देते है मंथली एक कहावत है कि जब सईया भय कोतवाल तो डरना काहेका थाना राजौरी गार्डन के SHO को इस बारे में पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की जा रही है बल्कि शिकायतकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है पत्रकार अजीत कुमार का कहना है कि उनको टैगोर गार्डन एक्सटेंशन के सी ब्लॉक में शिफ्ट हुए 4 साल करीब हुए है जिसके दौरन उन्होंने राजौरी गार्डन के 3 SHO व DCP वेस्ट दिल्ली को अवगत कराया की टैगोर गार्डन इलाके में सट्टे जुए व शराब की बिक्री उच्य स्तर पर हो रही है और खबर भी प्रकाशित की व्हाट्सएप के माध्यम से और सभी SHO को भी अवगत कराया जिसके बाद खेल शरू हुआ पुलिस और सट्टे जुए व शराब बेचने वालों ने एक साथ मिलकर पत्रकार अजीत कुमार को परेशान करवाना शरू कर दिया तरह तरह से उत्पीड़न करना शरू हो गया उत्पीड़न के विरुद्ध पत्रकार अजीत कुमार ने थाना राजौरी गार्डन व डीसीपी वेस्ट दिल्ली व उच्याधिकारियो की लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस के कान पर जु तक ना रेगी जिससे सट्टे जुए व शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद हो गए जिन्होंने राजौरी गार्डन पुलिस से मिलीभगत कर झूठी शिकायते करनी शरू कर दिया और पत्रकार अजीत कुमार की आवाज को दबाने का खेल चालू कर दिया अजीत कुमार के विरुद्ध 100 ,100 लोगो को इक्ट्ठा किया गया और उनके घर पर हमला किया गया पुलिस को शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई उल्टा अजीत कुमार व उनके परिवार को लागतार जानसे मारने की धमकी मिलती रही एक शख्स ने तो खुले शब्दो मे पत्रकार अजीत कुमार के घर पर आकर उनको पिस्तौल से गोली मारने व मर्डर करने की धमकी दी जिसकी लिखित शिकायत थाना गार्डन के SHO को दी गई सबूत के साथ सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग भी दी गई लेकिन थाना राजौरी गार्डन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नही की जिसके बाद से लागतार अजीत कुमार थाना राजौरी गार्डन को लिखित शिकायते दे रहे है पत्रकार ने राजौरी गार्डन पुलिस के इस रवैये से परेशान होकर 2 बार SHO राजौरी गार्डन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया लेकिन उससे भी राजौरी गार्डन पुलिस के कान पर जु तक नही रेंगी राजौरी गार्डन पुलिस ने उल्टा पत्रकार अजीत कुमार के ऊपर सट्टे ,जुए शराब , गाजे का धन्धा करने वालो से हमला करवा दिया हमले में पत्रकार अजीत कुमार के घर मे लूटपाट की गई मारपीट की गई मोबाइल फोन व नगद रुपये लूट लिये गये व उनकी गर्भवती पत्नी को भी मारापीटा गया और अभद्रता की जिसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सहित शिकायत दी गई पत्रकार अजीत कुमार से राजौरी गार्डन पुलिस को बदला लेना था तो बदला लेने के लिए अजीत कुमार पर झुठी FIR दर्ज कर दी पत्रकार अजीत कुमार को थाना राजौरी गार्डन की तरफ से व सट्टे जुए शराब गाजा का धन्धा करने वालो से लगातार धमकिया मिल रही है थाना राजौरी गार्डन SHO के विरुद्ध पत्रकार अजीत कुमार ने लिखित शिकायतें महामहिम उप – राष्ट्रपति , माननीय प्रधानमंत्री जी , माननीय गृहमंत्री , माननीय उप-राज्यपाल , अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग , डारेक्टर सीबीआई , मुख्य सतर्कता आयोग , दिल्ली पुलिस आयुकत , सयुक्त आयुकत सतर्कता , उप-आयुकत सतर्कता को कर रखी है जो सभी शिकायते पेडिंग है
अब देखना यह है कि पत्रकार अजीत कुमार की शिकायतों पर क्या कानूनी कार्यवाही थाना राजौरी गार्डन के विरुद्ध की जाती है या ये शिकायते भी ठण्डे बस्ते में डाली दी जाती है