अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देते हैं, तो सोशल मीडिया का उपयोग करते समय अब आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. आप इसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए ठगी का शिकार हो सकते हैं. इसी सोशल मीडिया के माध्यम से आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई को कोई लेकर चंपत हो सकता है. बाहरी उत्तरी जिला की साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाते थे और उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाया करते थे. दरअसल बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधन वाल्सन ने बताया कि बीते दिनों NIT के एक छात्र ने साइबर पोर्टल पर अपनी एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उस छात्र ने आरोप लगाया कि उसके साथ बड़ी ठगी हुई है. पुलिस के मुताबिक छात्र ने आरोप लगाया कि उसके पास इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए एक लिंक आया. इस लिंक के माध्यम से वह टेलीग्राम के एक ग्रुप में जुड़ गया. टेलीग्राम ग्रुप में यहां उसे छोटी सी इन्वेस्टमेंट के बदले बड़े मुनाफे का भरोसा दिलाया. इस पर उसने कुछ इन्वेस्ट किया, और बदले में उसे बेहतर मुनाफा भी दिया गया. इस झांसे में लेकर उसके साथ 12 लाख 61 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. इस मामले को सुलझाते हुए साइबर SHO रमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने मामले की जांच करते हुए छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया, और दो आरोपियों सुरेश कुमार और राहुल कुमार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अभी अब तक 100 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरेश कुमार ही टेलीग्राम ग्रुप का एडमिन था. इसके अलावा उसकी कुछ उधारी भी थी, शायद यही उधारी को चुकाने के लिए उसने इस रास्ते का अख्तियार किया. फिल्हाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इसने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.