अजीत कुमार की रिपोर्ट —————–
SHO राजौरी गार्डन अनिल कुमार शर्मा ने अपने इलाके में ऑर्गनाइज क्राइम कर कमाए लाखो रुपये
आपको बता दे कि कुछ दिनों से एक स्टिंग ऑपरेशन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जो कि SHO राजौरी गार्डन अनिल कुमार शर्मा की मिलीभगत को उजागर करता है SHO राजौरी गार्डन अनिल कुमार शर्मा ने अवैध कमाई के साथ साथ डिवीजन अफसर व बीट अफसर को बनाया बली का बकरा खुद को फसता देख करवा दी आलाअधिकारियों से कार्यवाही कुछ को लाइन हाजिर कुछ को सस्पेंड कालाबाजारी कर अभी भी जमा है SHO राजौरी गार्डन की कुर्सी पर प्रशासन को ऐसे भ्रस्टाचारी के विरुद्ध कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करना चाहिए ऐसे भ्रष्ट पुलिस वालों को तुरन्त पद से निष्कासित कर देना चाहिए अगर कार्यवाही डिवीजन अफसर व बीट अफसरों की गई है तो जितना गुनहा उनका है उतना गुनहा SHO राजौरी गार्डन अनिल कुमार शर्मा का भी है वो ही डिवीजन व बीट की बोली लगाकर तैनात करता है पुलिस कर्मियों को अगर निष्पक्ष जांच की जाए तो SHO राजौरी गार्डन अनिल कुमार शर्मा का काला चिट्ठा खुलकर सामने आ जायेगा