सुल्तानपुरी में हुई हत्या के मामले में भोला गैंग के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
सुल्तानपुरी इलाके में बीते बुधवार को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा, एसीपी नरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पुखराज की टीम का गठन किया था टीम ने 24 घंटे के अंदर भोला गैंग के कुख्यात अपराधियों को जापानी पार्क रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया , पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक से 2 साल से आपसी रंजिश चल रही थी जिसको लेकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया यह भी खुलासा किया कि आरोपियों का नवीन बाली गैंग के साथ भी संबंध सामने आया है फिलहाल यह तीनों ही क्राइम ब्रांच हिरासत में है