*दिल्ली पुलिस DCP सेंट्रल दिल्ली के IP एस्टेट थाने की टीम ने किया मोबाइल तस्कर गिरोह का पर्दाफाश*
*तकनीकी ट्रेसिंग की मदद से चोरी के मोबाइल फ़ोनों की ख़रीद-फ़रोख्त करने वाले 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार*
*चोरी किए गए मोबाइल फ़ोनों की हिमाचल के रास्ते नेपाल में तस्करी करते थे अपराधी*
*पुलिस टीम ने कुल 45 चोरी किए गए मोबाइल फ़ोन व भारी मात्रा में i-फ़ोन के पुर्ज़े किए बरामद*