अंकुश नारंग नेता प्रतिपक्ष सदन ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप और कहा यह झूठ की सरकार है
दिल्ली MCD मुख्यालय सिविक सेंटर में पत्रकार को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष सदन अंकुश नारंग ने दिल्ली में हुए भारी जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़े-बड़े दावे किए थे और कहा था कि सभी तैयारियाँ पूरी हैं, इस बार जलभराव नहीं होगा। लेकिन हकीकत में दिल्ली हुई पानी-पानी।
बीजेपी के मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया था कि दिल्ली में हमने 400 जलभराव वाले पॉइंट चिन्हित किए हैं, हर पॉइंट पर अफसर तैनात हैं, जलभराव हुआ तो अफसर सस्पेंड होंगे। लेकिन अभी तक किसी भी अफसर की सस्पेंस की खबर तो सामने नहीं आई।
MCD मेयर राजा इक़बाल सिंह ने वादा किया था — “दिल्ली इस बार मानसून का मज़ा लेगी, जलभराव नहीं होगा। लेकिन दिल्ली की सड़क बनी स्विमिंग पूल।
भाजपा की चार इंजन वाली सरकार दरअसल है ‘चार गुना जुमलेबाज़ी की सरकार’ — सिर्फ़ झूठ, बोलकर दिल्ली की जनता को भ्रमित किया जहां मानसून की पहली बारिश ने दिल्ली सरकार की पोल खोल दी