ज्वालापुरी mcd primary school में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत प्रेम मंडल डीसी mcd द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,
लोकेशन : ज्वालापुरी
मेघा स्वच्छता अभियान के तहत एमसीडी रोहिणी जोन ने ( सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ ) नाम से एम. सी. प्राइमरी स्कूल ज्वालापुरी में जागरूक अभियान चलाया गया । इस अभियान में डिप्टी कमिश्नर प्रेम कुमार मंडल ,सफाई विभाग के प्रमुख होशियार सिंह मौजूद रहे । कार्यक्रम की शुरुआत डीसी प्रेम मंडल को गुलदस्ता देकर की गई । अभियान के तहत स्कूल के बच्चों ने डांस के माध्यम से और स्कूल टीचर ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को प्रेरित किया कि सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग डालें । वहीं मानसून को देखते हुए जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती हैं जिससे मच्छर जनित बीमारियां उत्पन्न होती है उनकी रोकथाम के लिए भी लोगों को सुझाव दिए गए कि कैसे सफाई अपना कर बीमारी को भगा सकते हैं अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई । प्रेम कुमार मंडल ने जब से रोहिणी जोन के नए डिप्टी कमिश्नर का पदभार संभाला तब से रोहिणी जोन में युद्ध स्तर पर कार्य किए । मानसून से पहले सभी नालों की सफाई की गई उनकी गाद निकली गई तथा रोड़ों से अतिक्रमण भी हटाया गया और हर सड़क पर साफ सफाई भी की गई ।