गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कपिल और मनीष को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। ये मनीष और कपिल भी है जिन्होंने blinkit और Swiggy डिलीवरी बॉय के कपड़े पहनकर मानसी ज्वेलर के यह 30 लाख की लूट को अंजाम दिया था। लूट में इस्तेमाल फर्जी नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद की है। 50 हजार कैश भी मिला है।