दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..
दिल्ली में कांग्रेस की महिला सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ छीनी गई चेन भी बरामद कर ली गई है. इस वारदात को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई थी, जिसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी थी.आरोपी की पहचान ओखला इलाके के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि वारदात के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की नई दिल्ली जिले और साउथ जिले की पुलिस की टीमें एक्शन में आ गई थीं. दोनों जिलों की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर आरोपी को धरदबोचा.
पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. तकनीकी सर्विलांस और फिजिकल ट्रैकिंग के जरिए आरोपी की पहचान की गई. जांच के दौरान आरोपी की वह स्कूटी भी बरामद कर ली गई, जिसका इस्तेमाल उसने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने में किया था.
संजय कुमार जैन, ज्वाइंट कमिश्नर दिल्ली