दिल्ली के भोगल में पार्किंग विवाद में हत्या**
दिल्ली के भोगल इलाके में 7 अगस्त 2025 को रात करीब 10:30 बजे पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पीड़ित, आसिफ कुरैशी (42 वर्ष), पुत्र इलियास कुरैशी, निवासी चर्च लेन, भोगल, जंगपुरा, दिल्ली, की एक तीखे नुकीले हथियार (घोपकर) छाती पर हमला कर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, उज्ज्वल (19 वर्ष) और गौतम (18 वर्ष), दोनों पुत्र दिनेश, निवासी 7ए, दूसरी मंजिल, चर्च लेन, भोगल, को गिरफ्तार कर लिया है। हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में FIR नंबर 233/25, धारा 103(1)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना स्कूटी की पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के बाद हुई। मामले की आगे की जांच जारी है।