राजधानी दिल्ली में फिर दिखा रफ्तार का कहर जहां अंनियंत्रण थार गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मार दी
मामला 11 मूर्ति चाणक्यपुरी का है जहां तेज रफ्तार थार गाड़ी ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया एक्सीडेंट की जगह राष्ट्रपति भवन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.थार गाड़ी से शराब की बोतलें मिली हैं. फोरेंसिक टीम से पूरे वाहन की जांच कराई जा रही है.
चाणक्यपुरी थाना पुलिस के अनुसार, 11 मूर्ति के पास एक तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि थार का आगे का पहिया तक अलग हो गया.