Flights Bomb Threats गुरवार को 70 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एयर इंडिया विस्तारा और इंडिगो समेत कई फ्लाइट्स शामिल है। धमकी मिलने के बाद विमानों को आईसोलेशन में चेकिंग के लिए भेजा गया। बीते 11 दिनों में 250 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इन धमकियों के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है।
पीटीआई, नई दिल्ली। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला लगातार जारी है। गुरवार को 70 से अधिक भारतीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया और अन्य की लैंडिंग के बाद आईसोलेशन-बे में ले जाकर सघन तलाशी ली गई। हालांकि, छानबीन के बाद इन धमकियों को फर्जी करार दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की लगभग 20 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जबकि आकाश एयर की लगभग 14 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 11 दिनों में भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित लगभग 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।