IND vs ENG: अभिषेक शर्मा के विस्फोट से धुआं-धुआं हुआ वानखेड़े स्टेडियम, 6 मेगा रिकॉर्ड के लिए दुनिया हमेशा रखेगी याद
Abhishek Sharma, India vs England, 5th T20I: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने छह बड़े रिकॉर्ड बनाए, जिसके लिए दुनिया हमेशा उन्हें याद रखेगी.
Abhishek Sharma, India vs England, 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (02 फरवरी 2025) मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. मैच के दौरान कई खास उपलब्धियां हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है-
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने अभिषेक
इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आज (02 फरवरी 2025) अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रन की शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ा है. जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में नाबाद 126 रन बनाए थे.
135 रन – अभिषेक शर्मा – बनाम इंग्लैंड – मुंबई – 2025
नाबाद 126 रन – शुभमन गिल – बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद – 2023
नाबाद 123 रन – ऋतुराज गायकवाड़ – बनाम ऑस्ट्रेलिया – गुवाहाटी – 2023
नाबाद 122 रन – विराट कोहली – बनाम अफगानिस्तान – दुबई – 2022
नाबाद 121 रन – रोहित शर्मा – बनाम अफगानिस्तान – बेंगलुरु – 2024
द्विपक्षीय T20I सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने अभिषेक
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अभिषेक शर्मा कुल 22 छक्के लगाने में कामयाब रहे. जिसके साथ ही वह टीम इंडिया की तरफ से द्विपक्षीय T20I सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने तिलक वर्मा (20) को पछाड़ा है.
22 छक्के – अभिषेक शर्मा – बनाम इंग्लैंड – 2025
20 छक्के – तिलक वर्मा – बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2024
19 छक्के – संजू सैमसन- बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2024
एक द्विपक्षीय T20I सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा भारत की तरफ से एक द्विपक्षीय T20I सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वह कुल 279 रन बनाने में कामयाब रहे. पहले स्थान पर तिलक वर्मा का नाम आता है. जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2024 में 280 रन बनाए थे.
280 रन – तिलक वर्मा – बनाम दक्षिण अफ्रीका- 2024
279 रन – अभिषेक शर्मा – बनाम इंग्लैंड – 2025
231 रन – विराट कोहली – बनाम इंग्लैंड – 2021
224 रन – केएल राहुल – बनाम न्यूजीलैंड – 2020
223 रन – ऋतुराज गायकवाड़ – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2023
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने अभिषेक
अभिषेक शर्मा भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. जिन्होंने महज 35 गेंदों में शतक जड़ा है. वहीं आज 37 गेंदों में शतक जमाने के बाद अभिषेक शर्मा दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
35 गेंद – रोहित शर्मा – बनाम श्रीलंका
37 गेंद – अभिषेक शर्मा – बनाम इंग्लैंड
40 गेंद – संजू सैमसन – बनाम बांग्लादेश
41 गेंद – तिलक वर्मा – बनाम दक्षिण अफ्रीका
45 गेंद – सूर्यकुमार यादव – बनाम श्रीलंका
भारत की तरफ से T20I की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने आज इंग्लैंड के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए कुल 13 छक्के लगाए. जिसके साथ ही वह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने रोहित शर्मा (10) को पछाड़ा है.
13 छक्के – अभिषेक शर्मा – बनाम इंग्लैंड – मुंबई – 2025
10 छक्के – रोहित शर्मा – बनाम श्रीलंका – इंदौर – 2017
10 छक्के – संजू सैमसन – बनाम बांग्लादेश – हैदराबाद – 2024
10 छक्के – तिलक वर्मा – बनाम दक्षिण अफ्रीका – जोहान्सबर्ग – 2024
भारत की तरफ से T20I के पहले पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने अभिषेक
अभिषेक शर्मा (58*) भारत की तरफ से T20I के पहले पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने यशस्वी जायसवाल (53) को पछाड़ा है. उन्होंने आज उम्दा बल्लेबाजी करते हुए पहले पावरप्ले में 58 रन बनाए.
58* – अभिषेक शर्मा – बनाम इंग्लैंड – मुंबई – 2025
53 – यशस्वी जायसवाल – बनाम ऑस्ट्रेलिया – तिरुवनंतपुरम – 2023
51* – रोहित शर्मा – बनाम ऑस्ट्रेलिया – सेंट लूसिया – 2024
50* – रोहित शर्मा – बनाम न्यूजीलैंड – हैमिल्टन 2020
50 – केएल राहुल – बनाम स्कॉटलैंड – दुबई – 2021