SL vs AUS: स्टीव स्मिथ ने रिकी पोंटिग और एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी
Steve Smith Created History: स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में उम्दा बल्लेबाज करते हुए दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. अब वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशियाई सरजमीं पर सर्वाधिक रन और शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशियाई सरजमीं पर सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
1911* रन – स्टीव स्मिथ
1889 रन – रिकी पोंटिंग
1799 रन – एलन बॉर्डर
1663 रन – मैथ्यू हेडन
1580 रन – उस्मान ख्वाजा
एशियाई सरजमीं पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने स्मिथ
यही नहीं स्मिथ एशियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ा है. बॉर्डर ने एशियाई सरजमीं पर छह शतक लगाए हैं. वहीं स्मिथ के शतकों की संख्या अब सात हो गई.
सात शतक – स्टीव स्मिथ
छह शतक – एलन बॉर्डर
पांच शतक – रिकी पोंटिंग
गाले में 120 रन बनाकर नाबाद हैं स्टीव स्मिथ
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गाले में खेला जा रहा है. दूसरे दिन के स्टंप घोषित होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 80 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए हैं. स्मिथ 239 गेंदों में 120 वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 156 गेंदों में 139 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी ट्रेविस हेड 21, उस्मान ख्वाजा 36 और मार्नस लाबुशेन 04 हैं.