*स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा डकैती करने वाले 05 अभियुक्तगण मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से 690 रूपये नगद व 03 रोकड बही बरामद ।*
दिनांक 13.02.2025 की रात्रि को थाना मुरादनगर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यापारी व कर्मचारी से 06 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली चलाते हुये पैसो का थैला व हिसाब का बहीखाता व दुकान की चाबी, गोदाम की चाबी लेकर मौके से भाग गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना मुरादनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। दिनांक 14.02.2025 को स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुरादनगर कस्बा की तरफ से आ रही दो मोटर साईकिल पर सवार कुल 06 लडको को रोकने का प्रयास किया तो नही रुके मोटर साईकिलो को रेगूलेटर गंगनहर की तरफ तेजी से मोड़ भाग निकलने संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया जैसे ही पुलिस टीम मोटर साईकिलो के नजदीक पहुँची तो मोटर साईकिल पर सवार व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया , आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायर किया गया जिसमें 04 बदमाश घायल होकर गिर पडे । पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर घायल बदमाशो के नाम 1. शारुख पुत्र साबर 2. अभिषेक जाटव पुत्र जगपाल नि0 गण बरात घर के पास टीला सहबाजपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद 3. नदीम पुत्र शौकीन अल्वी निवासी टोली मोहल्ला लोनी थाना लोनी गाजियाबाद 4. शिवांश पुत्र तिलकराम नि0 डी 3 /280 गली no 18 A हर्ष विहार दिल्ली मूल पता ऊंचा मोहला कैसेरूखेरा थाना लाल कुर्ती मेरठ बताया तथा पांचवा व्यक्ति हरीश उर्फ विशाल कश्यप पुत्र कल्लू कश्यप नि0 कृष्णा विहार थाना लोनी बॉर्डर को हिरासत में लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया । घायल बदमाशो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्तगण का नाम पता-*
1. शारुख पुत्र साबर नि0 बरात घर के पास टीला सहबाजपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद-घायल
2. अभिषेक जाटव पुत्र जगपाल नि0 बरात घर के पास टीला सहबाजपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद-घायल
3. नदीम पुत्र शौकीन अल्वी निवासी टोली मोहल्ला लोनी थाना लोनी गाजियाबाद- घायल
4. शिवांश पुत्र तिलकराम नि0 डी 3 /280 गली no 18 A हर्ष विहार दिल्ली मूल पता ऊंचा मोहला कैसेरूखेरा थाना लाल कुर्ती मेरठ-घायल
5. हरीश उर्फ विशाल कश्यप पुत्र कल्लू कश्यप नि0 कृष्णा विहार थाना लोनी बॉर्डर
*फरार अभियुक्त का नाम पता-*
1. दुष्यंत प्रजापति पुत्र इन्द्रपाल सिंह नि0 103 टीला मोड शाहबाजपुर थाना लोनीबार्डर गाजियाबाद
*बरामदगी का विवरण-*
690 रूपये नगद व 03 रोकड बही
02 अदद मोटर साईकिल
03 अदद तमन्चा .315 बोर नाजायज , एक पिस्टल 32 बोर
*गिरफ्तार करने वाली टीम—*
स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना मुरादनगर पुलिस टीम कमिश्नरेट गाजियाबाद
उक्त संबंध में एसीपी मसूरी श्री सिद्धार्थ गौतम की बाइट