अलीपुर में खेती की जमीनों पर बने अवैध गोदामो को किया DDA ने धराशाही
लोकेशन अलीपुर
नरेला विधानसभा क्षेत्र मे खेती की जमीनों पर भूमाफिया अवैध कालोनियां व अवैध गोदाम निर्माण धडले से कर रहे है जिसमें से कुछ जमीन DDA के अधीन आती है और कुछ रेवेन्यू विभाग के जिसमें भूमाफिया प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिली भगत कर खेती की जमीनों पर अवैध गोदाम निर्माण व अवैध कॉलोनी काटते है जिसमें नरेला, लामपुर, सफियाबाद, सिंघु, टिकरी खुर्द, खामपुर, बकौली, हमीरपुर, जिंदपुर, अलीपुर ,मुखमेलपुर ,मोहम्मदपुर, बख्तावरपुर ,पल्ला, हिरणकी, कुशक, कादीपुर ,कादी विहार, स्वरूप नगर, स्वरूप विहार,, खेड़ा कला, खेड़ा खुर्द ,सीरसपुर ,नंगली पूना, शाहिद पूरे इलाके में खेती की जमीनों को कंक्रीट में बदला जा रहा और भूमाफिया अधिकारियों के साथ हाथ मिलाकर अवैध निर्माण कर रहे हैं.
वीओ
जिसमें से कुछ ही इलाके पर अधिकारी कार्रवाई करते हैं और बाकी अवैध गोदाम व अवैध कॉलोनी को हाथ मिलाकर ऐसे ही छोड़ देते हैं सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक हाथ मिलाने को नमस्ते कहा जाता है और जिस अधिकारी ने नमस्ते करली तो भूमाफि बल्ले बल्ले हो जाती है उसके अवैध निर्माण को कोई नहीं कारवाही करेगा और भूमाफिया अधिकारियों से नमस्ते कर खेती की जमीनों को कंक्रीट में धड़ले से बदलें जा रहा हे जिसमें DDA विभाग, रेवेन्यू विभाग सहित एमसीडी भी शामिल है इसमें भूमाफिया के साथ मिलकर अधिकारी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं और खेती की जमीनों को अधिकारियों के साथ मिलकर भूमाफिया कंक्रीट में बदल रहे हैं.