जानी मानी अधिवक्ता नाजिया इलाही खान ने वक्त बोर्ड पर विपक्ष को लताड़ा
लोकेशन पंजाबी बाग क्लब
दिल्ली के पंजाबी बाग में चल रही एकल श्री राम कथा के दौरान उच्चतम न्यायलय की जानी मानी वकील और बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान द्वारा लिखित पुस्तक ’एकल एक क्रांति’ का भव्य रूप से हुआ विमोचन हुआ ।
प्रेस वार्ता के दौरान नाज़िया इलाही खान ने बताया की इस पुस्तक में शिक्षित स्वास्थ्य और समृद्द भारत के निर्माण के लिए समर्पित भाव से सेवारत एकल अभियान द्वारा समाज निर्माण के लिए किये जा रहे कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया गया है | साथ ही एकल अभियान से संबद्द भारत लोक शिक्षा परिषद् के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती मनाया जा रहा है | इस पुस्तक में भारत लोक शिक्षा परिषद् के 25 वर्षों की यात्रा का क्रमवार व्यख्या की गयी है |
इस पुस्तक में मुख्य रूप से एकल द्वारा दिए जा रहे प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, संस्कार शिक्षा, जागरण शिक्षा और स्वावलंबन शिक्षा का विस्तृत उल्लेख किया गया है | साथ ही एकल द्वारा समाज पर पड़ने वाले सामजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक परिवर्तनों का भी उल्लेख किया गया है | वही जब पत्रकारों ने नाजिया इलाही खान से waqt संशोधन बिल के बारे में बात किया तो उन्होंने खुलकर उसका समर्थन किया और कहा waqt संशोधन बिल बहुत पहले आ जाना चाहिए था यह बिल मुसलमान के हित के लिए है और विपक्ष सिर्फ अपनी रोटियां सेक रहा है और मुस्लिम समुदाय को भड़का रहा है