दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सुल्तानपुरी फ्लैट्स का किया औचक निरीक्षण, 50000 से ज्यादा झज्जर फ्लैट दिल्ली में पिछली सरकार पर कसा तंज
लोकेशन : सुल्तानपुरी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को सुल्तानपुरी डीडीए फ्लैट्स का निरीक्षण किया। सीएम रेखा ने कहा कि साल 2011 से बने हुए ये फ्लैट जो झुग्गी वालों को दिए जाने थे। अरबों रुपये का इस पर फंड लगा था। लेकिन पिछली सरकार की लापरवाही और बदनियती ने इन फ्लैट्स को देने से हमेशा रोका।
आगे कहा कि उनकी मंशा थी कि गरीब झुग्गी में बिना व्यवस्थाओं के पड़ा रहे। आज ये 50,000 फ्लैट, जर्जर अवस्था में हो गए हैं। इन पर फिर से करोड़ों रुपये खर्च करने की आवश्यकता हो गई है। जनता की चुनी हुई भाजपा की सरकार मन से यह चाहती है कि हर झुग्गी वासी को रहने के लिए छत मिले, घर मिले, बहन-बेटियों को सुरक्षित माहौल मिले।