*दिल्ली के पश्चिम विहार में कार सवार की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या.. फोर्चुनर कार में था सवार*।
*पुलिस को मौके से मिले एक दर्जन गोलियों के खाली खोखे..*
*कई गोलियां सामने से मारी गई हैं..आज सुबह की वारदात*
मृतक युवक का परिवार उसे अस्पताल भी लेकर गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।। मृतक के परिवार ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी वो गाड़ी लेकर रोजाना जिम करने जाता है।