*दिल्ली में 80 लाख कैश लूटने वाले मोहम्मद अली और समीर पकड़े गए*
दिल्ली में 80 लाख रुपए कैश लूटकर भागने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पूरी रकम भी बरामद कर ली है।
दिल्ली में 80 लाख रुपए कैश लूटकर भागने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पूरी रकम भी बरामद कर ली है। दिल्ली के चांदनी चौक में 17 मार्च की शाम एक शख्स से रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया था। पुलिस ने इस केस में 21 साल के मोहम्मद अली और 19 साल के समीर को पकड़ा है उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बांठिया ने बुधवार को बताया कि 80 लाख की लूट के बाद लाहौरी गेट पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन और स्पेशल स्टाफ ने ऐक्शन लेते हुए वारदात में शामिल दोनों आरोपियों की पहचान की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी ने बताया कि एक ने कैश ले जा रहे शख्स की पहचान की और दूसरे ने हथियार दिखाकर बैग छीना था।
डीसीपी ने बताया कि दोनों को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया और करीब लूटे गए करीब 80 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए। हथियार भी बरामद किया गया है। स्पॉटर की भूमिका निभाने वाला मोहम्मद अली दरियागंज का रहने वाला है। इससे पहले वह 2023 में चांदनी चौक में ही 10 लाख रुपए की लूट की एक घटना में शामिल था। समीर भी दरियागंज का ही रहने वाला है। उसका कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं मिला है। वारदात से पहले दोनों ने पूरे इलाके की रेकी की थी और पता लगाया था कि कब कहां से कैश जाता है और लूटकर कैसे भाग सकते हैं।
डीसीपी ने बताया कि पहले मोहम्मद अली को दरियागंज में उसके फोटो को फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से मिलान करने के बाद ट्रैक किया। उसके कबूलनामे के बाद दूसरे व्यक्ति समीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर से 79.5 लाख रुपये और वह हथियार बरामद किया है जिससे उसने लूट को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति से पैसा छीना गया था वह कूचा घासीराम से हैदर कुली आ रहा था।