बिजली घरों से ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने वाले बदमाशों और ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस टीम के साथ मुठभेड़, एक घायल, एक फरार
गौतमबुद्धनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला जारी है, देर रात सेंट्रल नोएडा जोन के थाना बादलपुर क्षेत्र में दुजाना चौकी और तिमुही पुलिया के पास चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार दो बदमाशों और पुलिस के बीच में एनकाउंटर में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और बदमाश के दुसरे साथी की तलाश की जा रही है।